Amazon Prime

Saturday, November 7, 2020

Rock Painting Ghurahupur/Buddhist temple in Ghurahupur, chanduali, Uttar Pradesh

 Buddhist temple in Ghurahupur, Chandauli, Uttar Pradesh

 इस पहाड़ी पर एक बार आज ही घूमे ,वाराणसी से 60 से 65 किलोमीटर दूरी पर स्थित है |

महात्मा बुद्ध जब  बौद्ध गया से सारनाथ वाराणसी के लिए चले थे, तो इसी स्थान  धुरहूपुर जो आज रॉक पेंटिंग के लिए मशहूर है, उसी स्थान पर महात्मा बुद्ध ने विश्राम किया था तभी से यह स्थान पूजनीय और बंदनी हो गया |


आज भी श्रद्धालु इस भूमि पर उपस्थित होकर भगवान महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के सामने पूजन अर्चन करते हैं , प्राकृतिक दृश्य से यह स्थान अति सुंदर पहाड़ों पर है यहां घूमने में जो आनंद मिलता है वह कहीं नहीं है, 


बहुत ही खजानो व रहस्यों को समेटे  घूरहुपुर चंदौली उत्तर प्रदेश की राज देवा की पहाड़ी अब बौद्ध  पहाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाती जा रही है उक्त स्थल की खोज 9 वर्ष पूर्व हुई पाषाण स्थापत्य शैली से जुड़ी नक्काशीदार मूर्तियां ,शिलाए ,हथियार पहाड़ों में बहुतायत मिलती है ,खंडित प्रतिमाएं भी मौजूद है ऐतिहासिक धरोहर की राह में यह मूर्तियां यह बताती है कि यहां कभी घनघोर जंगल हुआ करता था जिसमें बौद्ध अनुयाई तपस्या लिन रहते थे ,हजारों वर्ष पूर्व यहाँ आनेवाले वाली इन्हीं अनुयायियों ने इन चित्रों को रेखांकित किया होगा पहाड़ियों के शिखर पर मानव निर्मित प्रतिमाएं देखने को मिलती है पाषाण प्रतिमा जो मिली थी उसके बारे में ग्रामीणों का कहना है कि    अदृश्य शक्ति/ ईश्वरी शक्ति का वास है इसी कारण यहां पर पूजन अर्चन दर्शनार्थियों द्वारा किया जाता है

 

विंध्य पर्वत मालाओं पर रॉक पेंटिंग इतिहास को दृष्टिगत रखते हुए अपनी पहचान बनाए हुई है कहते हैं कि इस घनघोर पर्वत में वन्यजीवों के अतिरिक्त आदिमानव भी रहा करते थे इनकी उपस्थिति उन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों में पाए गए प्रागैतिहासिक काल की राक पेंटिंग से स्पष्ट होता है|

 इसे आमजन  भित्ति चित्र के रूप में जानते हैं, इस वन में शिलाजीत जैसे औषधियां पाई जाती हैं , भृंगराज, सफेद मूसली, सतावर, गुड़मार, हरसिंगार,कालमेघ, सर्पगंधा, बहुमूल्य दुर्लभ औषधियां विद्यमान है |

काशी वन्य जीवन प्रभाग के अंतर्गत यह वन भूमि अपनी पौराणिक ऐतिहासिक व पुरातत्विक प्रासंगिकताओं को सजाये हुए हैं |

 यहां पर जब भी आप घूमने का विचार करें तो अकेला ना जाए ग्रुप में जाएं वैसे तो आमजन के लिए कोई दिक्कत नहीं है लेकिन थोड़ा नक्सल प्रभावित होने के कारण अपनी सुरक्षा स्वयं करें|






Saturday, September 26, 2020

वाराणसी शहर से नजदीक चंदौली में प्राकृतिक नजारा झरने, चंद्रप्रभा अभ्यारण रोमांच से भर देगा

 

वाराणसी शहर से नजदीक चंदौली में प्राकृतिक नजारा, झरने, चंद्रप्रभा अभ्यारण रोमांच से भर देगा

चंद्रप्रभा अभयारण्य उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित है, यह वाराणसी से लगभग 60 किमी दूर है। 

चंद्रप्रभा डैम जो कि इसी अभ्यारण के पास है, नजदीकी जिलों के पर्यटक, स्कूल- कॉलेज के बच्चे यहां पर ज्यादातर आते हैं। शहर से कुछ ही दूरी पर शोर-शराबा से दूर शांति प्रिय माहौल और पहाड, झरना से गिरता पानी, हिरण ,बंदर अधिकतर दिख जाते हैं यह आम आदमी को प्रकृति के नजदीक का अनुभव देता है। 



यह कई घूमने की जगहों   जैसे राजदारी और देवदारी झरनों से और घने जगलों से घिरा हुआ है। इस अभयारण्य की स्थापना 1957 में एशियाई शेरों को संरक्षण देने के लिए की गई थी।

यहाँ साही, काले हिरन, चीतल, जंगली सूअर, सांभर, नील गाय, और भारतीय चिंकारा जैसे कई अन्य जानवर भी पाए जाते हैं।

यहाँ घड़ियाल और अजगर जैसे रेंगनें वाली प्रजाति के जीव भी पाए जाते हैं। यह अभयारण्य पक्षी प्रेमियों को खुश करने वाला हैं और 150 से अधिक देशी और प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करता है। यहाँ की मुख्य वनस्पति शुष्क पर्णपाती वन है।



यह अभयारण्य 78 स्क्वायर किमी में फैला हुआ है और विंध्याचल पर्वत श्रेणी की नौगढ़ और विजयगढ़ पहाड़ियों पर स्थित है। यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक है।



 अगर आप Nature प्रेमी है तो यहाँ घुमने जरुर जाए।  मुझे विश्वास है कि वाराणसी शहर के नजदीक इतना मनमोहक प्राकृतिक नजारा नहीं मिलेगा। 

 यहां जब भी जाए , खाने- पीने वाले सामान साथ ले जाए। 


Thursday, June 4, 2020

Motivational travel with Eagle Story






 ट्रैवल  Travel के कितने Benifit  हैं   उसको पूरी तरह से बता पाना असंभव सा है क्योंकि जब हम घूमते हैं चीजों को ऑब्जर्व observe करते हैं तो हम अपने दिमाग के अनुसार वहां से वह प्राप्त करते हैं  जैसा हमारे अंतर्मन में चलता होता है लेकिन एक दूसरे शब्दों में कहें कि इस Travel को कोई मौज के तौर पर लेता है तो कोई शोध के रूप में लेता है कोई ज्ञान अर्जन , प्रकृति सौंदर्य दर्शन  के रूप में लेता है 
इस सभी का वृत्तांत यह है कि हम अपने आप को खुश रखते हैं यात्रा के दौरान जिससे तनाव एवं मानसिक  चिड़चिड़ा हट से मुक्ति मिलती है.. 
 उदाहरण के तौर पर हम या जान सकते हैं कि एक यात्रा और एक किताब में क्या समानता है और उसके पाठकों को वही मिलता है जो  पाठक चाहता है जैसे कि हम किसी एक मैगजीन को पढ़ रहे हैं और इस मैगजीन को पढ़ने वाले हर आयु वर्ग के लोग हैं तो वह अपने हिसाब से अपनी  सामग्री चुन लेते हैं जो उनको  पढ़ना है क्योंकि पूरी मैगजीन कोई नहीं पड़ता वह अपना मटेरियल खुद  चुन लेता है   उसी तरह यात्रा के दौरान यात्री क्या ग्रहण करता है वह हर यात्री  का अलग होता है.. 
ऐसे ही एक बार हम घूमते हुए एक सेमिनार में जा पहुंचे जहां पर एक स्पीकर ने एक बहुत ही मोटिवेशनल कहानी बताई जिस के कुछ अंश आज हम यहां  प्रस्तुत कर रहे हैं ध्यान से
 पढ़िए गा

 कहानी कुछ इस तरह से है
एक बार एक राजा जंगल में शिकार करने को निकला होता है रास्ते में उसको दो बाज के बच्चे दिखाई देते हैं बाज एक पक्षी होता है वहां पर नजदीक में एक किसान भी दिखाई देता है जो अपने खेतों में काम करता रहता है राजा उस किसान को बुलाता है और बाज के बच्चों के बारे में पूछता है किसान बताता है की इन बच्चों की मां किसी कारण से मर गई है इन बच्चों को भी कोई और बाज पाल नहीं रहा है यह 2 दिन से ऐसे ही यहां पड़े हैं
 यह सुनकर राजा  को दया आती है और किसान से बोलते हैं कि इसको तुम पालन पोषण कर दो और पालन-पोषण में जो भी खर्च हो राजकोष से प्राप्त कर लिया करो इस पर किसान राजी हो जाता है
ऐसे ही कई वर्ष बाद राजा उसी रास्ते से गुजर रहे होते हैं तो उसको वह बाज के बच्चे वाली घटना याद आ जाती है और फिर उत्सुकता बस उस किसान के घर पहुंच जाते हैं
 किसान राजा को देखकर बहुत खुश होता है और   बाज के बच्चे जो बड़े हो गए हैं उनके बारे में बताने लगता है
 राजा बड़े बाजो को देखकर प्रसन्न होते हैं और बोलते हैं इनको उड़ा कर दिखाओ.
किसान बाजों को उड़ाता है एक बाज़ अपने पंख फैला कर आसमान में उड़ता है तथा दूसरा बाज एक पेड़ के डाल पर जा कर बैठ जाता है राजा बोलते हैं इसको भी उड़ाओ |
 किसान बोलता है यह बहुत कम उड़ता है थोड़ा सा उड़कर इस  डाल पर आकर बैठ जाता है    यह आलसी है   , या इसे कोई बीमारी है जिसके कारण बार-बार डाल पर आकर बैठ जाता है
राजा उसके उपचार के लिए वैद्य  बुलाते हैं वह जांच कर बताते हैं कि ऐसी कोई दिक्कत तो नहीं है इसमें फिर  उड़ता क्यों नहीं है 
इस पर राजा दूसरे  वैद्य को बुलाने के लिए घोषणा करते हैं  जो भी इस बांज को उपचार कर उड़ा देगा उसको 100 अशर्फी इनाम दी जाएगी यह घोषणा सुनकर राज्य के बहुत से वैद्य किसान उसका इलाज करते हैं परंतु बाज उड़ता नहीं है उसी डाली पर जाकर बैठ जाता है, 

 सभी लोग उसके उपचार में विफल रहते हैं इन्हीं दिनों एक किसान आता है और वह बाज को उड़ा देता है बाज पंख फैलाए आसमान की ऊंचाई में उड़ान भरता है यह देखकर सभी आश्चर्यचकित हो जाते हैं

क्या आप बता सकते हैं कि किसान  ने क्या उपचार किया होगा? 
 हां मैं बताता हूं 
किसान उस पेड़ की उस डाल को ही काट देता है जहां वह   बाज जाकर  बार-बार बैठता है.
 यह कहानी अच्छी लगी आपको परंतु क्या आपको इस कहानी का मोरल समझ में आया 
नहीं तो मैं बताता हूं आप सभी वह बाज हैं जो कभी कैंटीन, पार्क, घर ,टीवी के सामने, दोस्तों से गप्पे मारना, व्हाट्सएप, फेसबुक पर आकर बैठ जाते हैं उड़ने की कोशिश नहीं करते हैं किंतु समस्या यह है कि आपकी उस डाल को  काटने कोई और नहीं आएगा उसे स्वयं ही काटना होगा |

आपने यह कहानी पढ़ा तो मैं आगे कुछ नहीं लिख सकता, क्योंकि यह वही किताब है जो हर पाठक अपनी पसंद की चीज खोज लेता है , यह कहानी आपको किस तरह से प्रेरित करेगी आपकी परिस्थिति, दिशा पर निर्भर करेगी |
धन्यवाद
 पेज को फॉलो और शेयर अवश्य करें

Saturday, May 23, 2020

25 मई 2020 से स्टार्ट होने वाले घरेलू हवाई यात्रा गाइडलाइन , सावधानियां

25 मई 2020 से स्टार्ट होने वाले  घरेलू हवाई यात्रा गाइडलाइन , सावधानियां


1. उड़ान सेवाओं को शुरू करने से पहले एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने गाइडलाइन जारी की थी। एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से कहा है कि यात्री अपनी प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही प्राइवेट टैक्सी का भी प्रयोग कर सकते हैं।
2.  यात्रियों को विमान डिपार्चर के 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है। टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो। एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्‍लब्‍स और मास्‍क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा।
3.  विमान के अंदर नहीं खा सकते खाना
उड़ान के दौरान विमान के अंदर किसी भी तरह का खाना नहीं खा सकते हैं। पानी की बोतल सीटों पर उपलब्ध कराई जाएगी। विमान के अंदर यात्रियों को खाना नहीं दिया जाएगा।
4. आरोग्य सेतु ऐप में ग्रीन लाइट जलने पर एंट्री
यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
एंट्री गेट पर मोबाइल में ग्रीन लाइट जलने पर ही एंट्री मिलेगी। अगर ग्रीन लाइट नहीं जली, तो एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
5. न्यूजपेपर/मैग्जीन नहीं मिलेंगे
यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग या लाउंज में न्यूजपेपर और मैग्जीन नहीं दिया जाएगा। एंट्री से पहले बैगेज को भी सैनेटाइज किया जाएगा।
6.  कर्नाटक में फ्लाइट से पहुंचने वाले उच्च जोखिम वाले राज्यों, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के यात्रियों को 7 दिनों तक सरकार की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन होम में रहना होगा, इसके बाद सात दिन घर पर क्वारंटाइन किया जाएगा। जबकि अन्य राज्यों से लौटने वाले यात्रियों को 14 दिन घर पर ही क्वारंटाइन किया जाएगा।
7. एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने मास्‍क, शू-कवर पहना है। यह अनिवार्य है।
8. विमान में दाखिल होने से पहले आपका टेंपरेचर एक बार फिर चेक किया जाएगा। टेंपरेचर निर्धारित मानक से अधिक पाए जाने पर आपको हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी।
9. विमान में अपनी सीट में बैठने के बाद आपको एक बार फिर सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही, आपको यात्रा के दौरान क्रू के साथ कम से कम संवाद करना है।
10. कुछ एयरपोर्ट्स पर जरूरत को देखते हुए यात्रियों को PPE किट भी पहननी पड़ सकती है।
11. यात्रियों को सिर्फ चेकइन बैगेज ले जाने की होगी इजाजत, पहले चरण में केबिन बैगेज पर पूरी तरह से मनाही रहेगी।
12. एक यात्री को 20 किलो भार वाले एक ही चेकइन बैगेज ले जाने की इजाजत मिलेगी।
13. चेकइन के दौरान, आपको खुद अपना बैग उठाकर बैगेज बेल्‍ट में रखना होगा।
14. पहले चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले यात्रियों को हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेग।
15. टिकट बुकिंग के दौरान एयरलाइंस यात्रियों को एक फार्म उपलब्‍ध कराएगी, जिसमें उन्‍हें अपनी कोविड-19 हिस्‍ट्री की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, यदि कोई यात्री बीते एक महीने के दौरान क्‍वारंटाइन में रहा है तो इसकी जानकारी भी एयरलाइंस को देनी होगी। 

Friday, April 3, 2020

पीएम मोदी ने दीपक जलाने की लोगों से की अपील जानिए- ज्योतिष / अंक विद्या के अनुसार इसके फायदे

पीएम मोदी ने दीपक जलाने की लोगों से की अपील
जानिए- ज्योतिष / अंक विद्या  के अनुसार इसके फायदे

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह नौ बजे प्रसारित अपने 12 मिनट लंबे वीडियो संदेश में पांच अप्रैल को रात्रि नौ बजे नौ मिनट के लिए घर लाइट्स बंद करके एक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। 
कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से एक बार फिर अपील की है कि वह इस संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाएं।
इसके लिए इस बार प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी लोगों से घर की लाइट बुझाकर दीप, मोमबत्ती जलाने का आग्रह किया है।
इससे पहले मोदी ने 22 मार्च को कोरोना संकट में एक जुटता के लिए शाम 5 बजे ताली-थाली बजाने का आह्वान किया था। क्या मोदी की यह पहल महज एकजुटता के लिए है
दुनिया में संक्रमण से हो रही मौतों, अमेरिका जैसे देश की खस्ता हालत और टीवी पर कोविड-19 जुड़ी खबरों के कारण अधिकांश लोग मानसिक दबाव में हैं।
प्रधानमंत्री का यह कदम इन सभी लोगों का मूड चेंज कराएगा। लोगों में एक नई तरह की ऊर्जा का संचार करेगा।
तमसो मा ज्योर्तिगमय का दुनिया मानेगी लोहा
विदेश मंत्रालय के अफसर प्रधानमंत्री की अपील को काफी अच्छा मान रहे हैं। अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी के अनुसार दुनिया के तमाम देशों में भारत की कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनाई गई नीति की सराहना हो रही है। सूत्र का कहना है कि 22 मार्च को जनता के शंख बजाने, ताली बजाने की घरेलू स्तर पर चाहे जो आलोचना हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसे देश के जनता की प्रधानमंत्री मोदी के साथ एकजुटता माना गया।

जानें दिए जलाने के फायदे- 

1.- हिंदू धर्म में तो युगों से परंपरा चली आ रही है कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी की शाम में एक दीप घर की छत पर जलाकर लोग रख देते हैं जिनमें कौड़ी भी लोग डाल देते हैं। ऐसी मान्यता चली आ रही है कि इससे यमराज प्रसन्न होते हैं अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। संयोग की बात यह है कि 5 अप्रैल रविवार को संध्या काल में त्रयोदशी तिथि लग रही है। धर्म ग्रंथों के अनुसार त्रयोदशी तिथि की देवी जया हैं जो देवी दुर्गा के साथ चलने वाली योगिनी हैं। यही देवी युद्ध के मैदान में आगे बढ़कर योद्धाओं को विजयी बनाती हैं। इसलिए आम दिनों में भी त्रयोदशी तिथि को एक दीपक घर के बाहर जलाना बड़ा ही शुभ फलदायी माना गया है। यहां आपको बता दें कि दीप कभी भी सम संख्या में नहीं जलाना चाहिए, यानी 1 जलाएं, 3 जलाएं या 5 पांच।


2. घर से हर तरह की बीमारियां दूर करने के काम आता है दीया। घी का दिया जलाना पूरे घर के लिए लाभदायक होता है। घी में त्वचा से जुड़े सभी रोगों को दूर करने के गुण होते हैं।

3.- जब दीये में मौजूद घी, आग से मिलता है तो ये वातावरण को पवित्र कर देता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि घी का दीया जलाने से घर में मौजूद सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।
अगर आप इसके साथ एक लॉन्ग जलाते हैं, तो ये सेहत के लिए काफी अच्छी होता है।

4. वहीं, घी के अलावा अगर आप दीये में सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो ये एयर प्यूरीफायर का काम करता है। इसका धुंआ घर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

5. घी या सरसों के तेल का दिया अस्थमा के मरीज़ों के लिए भी लाभदायक होता है।

6. घी और सरसों के तेल की सुगंध घर की हवा में मौजूद हानिकारक कणों को बाहर निकालती है।

- मशहूर मनोविश्लेषक डॉक्टर समीर पारेख कहते हैं कि पीएम के संदेश से देशवासियों में अच्छे काम के लिए एक जुटता पैदा होगी, जिससे मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

शुभ फलदायी बता रहे ज्योतिषशास्त्री...


काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्योतिष के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय कहते हैं कि पांच अप्रैल 2020 को रात्रिकाल अर्थात रात्रि नौ बजे पूर्वा फाल्गुनि नक्षत्र है, जिससे सिंह राशि बनती है। जिसका अधिपति सूर्य है। सूर्य परमेश्वर की ज्योति का प्रतिनिधित्व करते हैं। लोक में अंधकार से प्रकाश की स्थापना करते हैं।

अंक विद्या का भी अदभुत संयोग...


अंक विद्या के द्वारा 9 संख्या पांच अप्रैल 2020 को आ रही है। रात्रि नौ बजे नौ मिनट का समय

निर्धारण कार्य की पूर्णता और शुभता का प्रतीक है। क्योंकि 9 संख्या को

पूर्ण संख्या माना जाता है। संयोग भी कह सकते हैं कि 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे

प्रधानमंत्री ने देश का आह्वान किया। प्रधानमंत्री का संबोधन भी हुआ मात्र 9 मिनट। संबोधन की

तारीख 3. 4. 20 (3+4+2+0)=9 । 5 अप्रैल का दिन यानी (5 + 4) का योग हुआ 9। समय रात 9

बजकर 9 मिनट। वस्तुत: 9 का अंक अविभाज्य होता है। 9 में कितनी भी बार 9 जोड़ें फलांकों का योग 9 ही होगा।


आत्मबल का प्रतीक है दीया...:

Saturday, March 28, 2020

Lockdown :लॉक डाउन के बाद मार्मिक सफर.. न घर के ..न घाट के.. सत्ता और इस व्यवस्था के मारे हुए लोग हैं



लॉक डाउन के बाद मार्मिक सफर..

 घर के ..न घाट के ..,सत्ता और इस व्यवस्था के मारे हुए लोग हैं

यह भी सुनिए, गाँव अपने इन बिछुड़ों का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं। वहाँ भी लोग इन आने वालों से डरे हुए हैं। बहुत जगह विरोध हो रहा है, बहुत जगह लोग रात के अंधेरों में अपने घरों में पहुंचे हैं।

सड़कों पर ग़रीबों के जो हुज़ूम जिनमें युवा स्त्री-पुरुष, उनके मासूम बच्चे, बूढ़े परिजन शामिल हैं, अपने पुराने ठिकानों की तरफ़ पैदल ही बढ़े जा रहे हैं, वे कोरोना के नहीं, इस सत्ता और इस व्यवस्था के मारे हुए लोग हैं।
क्या मध्यवर्ग भी कभी ऐसी यात्रा करता है कि 1000 किलोमीटर पैदल बिना खाए पिए चलता रहे? वे किसी अनजाने डर से भाग रहे हैं

Lock down  होते ही
देश की इस विशाल श्रमशील आबादी के पांवों तले से ज़मीन खिसक जाती है। कोई बताएगा, फैक्ट्रियों की काल-कोठरियों, किराये के मुर्गी खानों जैसे दड़बों में पड़े रहने वाले इन लोगों के लिए क्या इंतज़ाम थे? फैक्ट्रियों से लतिया दिए गए इन लोगों से पूछिए, शंख-थाली बजाने वालों ने उनकी तनख्वाएं तक मार लीं। बेकाम, बेछत हो गए लोग पुलिस की मार खाने का जोख़िम उठाकर भी अपने गाँवों की तरफ़ पैदल ही न निकल पड़ते तो क्या करते?



नेतृत्व की परीक्षा संकटकाल में ही होती है. इस संकट काल में कोई नेता जनता का मजाक उड़ा रहा है, कोई रामायण देखते हुए अपनी फोटो जारी कर रहा है, कोई घंटी बजाते हुए वीडियो बनवा कर जारी कर रहा है, कोई आरती और श्लोक शेयर कर रहा है. यही इनका महान नेतृत्व है.


आज का यह सफर बहुत ही मार्मिक होते हुए भी,  भविष्य के लिए बहुत कुछ सिखा जाएगा , यह सभी अपने मंजिल पर पहुंचे और रोग मुक्त रहें ! और इनके गांव वालों से एक अनुरोध है कि इनका इलाज या चेकअप कर गांव में शरण दे, आखिर यह भी उसी गांव के  भाई बंधु है ! जितना हक आपका है गांव पर, उतना ही हक उनका भी है ! बस यह महामारी के मारे हुए हैं ,वक्त के सताए हुए हैं अगर आप उनका साथ नहीं देंगे तो फिर कौन देगा! 

Friday, March 27, 2020

Lockdown लगने के बाद एक सफर स्टार्ट हुआ उन गरीब परिवारों के बीच...




सफर तो जिंदगी का हमेशा चलता रहता है कुछ सफर शौकिया होते हैं और कुछ सफर मजबूरी से होते हैं
हमारे देश भारत में लॉक डाउन के बाद एक सफर की शुरुआत होती है
Lockdown लगने के बाद एक सफर स्टार्ट हुआ उन गरीब परिवारों के बीच जो कहीं रोजी-रोटी के लिए किसी ने किसी राज्य में या ,  मेट्रो सिटी ,फैक्ट्री, में वर्क करते थे और वह लॉक डाउन उनकी वजह से अपने घर ना जा पाए, यह सफर उन लोगों का  है जो लॉक डाउन  के बाद पैदल ही सफ़र शुरू कर दिया अपने घर, अपनी मंजिल पर पहुंचने का क्योंकि अगर वहां रुकते तो वह खाए बिना मर जाते हैं, या उनके पास पैसे नहीं थे, अकेलापन था, शायद इसी की तलाश में यह सफर स्टार्ट हो जाता है मेट्रो सिटी से अपने गांव के लिए यह सफर डरावना भी है, मुश्किल भी है, भूख भी है, प्यास भी है, और ऊपर से प्रशासनिक अधिकारियों के सवाल-जवाब लाठी डंडा  से होकर गुजरता है सफर जिंदगी मौत का सफर हैं , उन सभी के लिए जो स्टार्ट कर चुके हैं ! वह बहुत बड़े लोग तो नहीं है वह मजदूर वर्ग है जिसके है जिसके पास रहने के लिए छत नहीं है वह आशियाना ढूंढते हुए अपने घर ,गांव को चल दिए शायद इसी आस में कि दो रोटी घर पर तो मिल ही जाएगी!
इन सभी लोगों को चलते देखकर सभी लोगों के मन में दया भाव तो आ जा रहा है कुछ लोग, कुछ को पानी, बिस्किट दे भी  रहे हैं लेकिन इनका यह सफर वही खत्म होगा जहां इनकी मंजिल है या घर पर पहुंच जाएंगे !
कुछ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कुछ सहायता तो कर दे रहे हैं लेकिन वह सहायता से केवल एक आस भर रही है न कि वह मंजिल को पा रहे हैं! लाचार ,बेबस ,तपती धूप में  कुछ नंगे पांव  , कंधे पर बोझ, बच्चे, औरतें सभी निकल पड़े हैं, भूख प्यास से लड़ते हुए अपने गांव के लिए ,जिंदगी की जद्दोजहद के साथ ! जहां पर उनको सुकून होगा अपनों के पास होने का, मौत को जीतकर पहुंचेंगे! 


समाज का एक संपन्न परिवार जो अपने घरों में कैद है बाहर नहीं जा पा रहा है , वह इन मार्मिक दृश्य को केवल सोशल साइट्स, न्यूज़ चैनल पर देख रहे हैं  शायद वह कुछ सहायता करना चाहते हो किंतु तालाबंदी की वजह से कठपुतली की तरह देख सकता ! क्योंकि सफर उनका है, उन्हें चलना होगा मौत को जीतकर खड़ा होना होगा.
क्योंकि 70 साल के इतिहास में कभी हमारे यहां ट्रेन बंद  नहीं हुई , इस कोरोना वायरस  ने जिंदगी पर लगाम लगा दिया और यह फैसला भी जरूरी था कि लोग बचे , किंतु दूसरी तरफ भूख, बेबसी अपनों से दूर, तनहाई, खाने को ना होना, यह भी एक मार्मिक दृश्य इस समाज में उभरकर सबके सामने आया! 

मनुष्य जाति की विकास यात्रा को कोरोना वायरस ने कुछ पल के लिए रोक दिया है, उसके बाद जो मनुष्य सोचेगा इस यात्रा को लेकर तो उसे ध्यान देना होगा कि हमने प्रकृति के साथ कितना खेला है!
आज का यह सफर बहुत ही मार्मिक होते हुए भी, जो लोग अपने आप पर विजय पाएंगे भविष्य में इसी दृश्य को बताकर जिंदगी का वह मजा लेंगे और कहेंगे कि हमने वह देखा है! यह  यात्रा इतिहास में दर्ज होने वाली यात्रा है !

Wednesday, March 25, 2020

ब्रिटिश प्रिंस चार्ल्स को हुआ कोरोना



कोरोना वायरस ने अब दुनिया के बड़े बड़े लोगो को भी शिकार बनाना शुरू कर दिया है,
इस घटना के बाद अब पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर खौफ और बढ़ चूका है!

खबर ब्रिटेन से आ रही है जहाँ प्रिंस चार्ल्स को कोरोना हो चूका है, प्रिंस चार्ल्स में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए ,
इसी कारण उनकी तुरंत जांच की गयी और उनमे कोरोना वायरस  का संक्रमण मिला |
प्रिंस चार्ल्स 71 साल के है, प्रिंस चार्ल्स को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है!
 71 साल की उम्र होने की वजह से ब्रिटेन के नागरिक को डर सा लगा है कि कहीं उनका राजा इस बीमारी से लड़ पाएगें कि नहीं ,  इस उम्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है,
 कोरोना वृद्ध लोगो पर ज्यादा असर दिखाता है और जितने लोग अब तक इस वायरस से मरे है उनमे ज्यादातर लोग वृद्ध ही है ! 

Symptoms and Prevention of Hantavirus . (हंता वायरस के लक्षण ,बचाव )

नए वायरस ने एक बार फिर चीन की चिंता बढ़ा दी है। इस वायरस का नाम है- हंता वायरस


हंता वायरस रोडेंट जो चूहे की एक प्रजाति है, उसके शरीर में होता है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशंस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वायरस अभी तक सिर्फ चीन और अर्जेंटीना में ही पाया गया है। चीन में भी इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 सीडीसी के मुताबिक चूहों के मल-मूत्र से दूर रहें तो इस वायरस का संक्रमण नहीं होगा।
इसका संक्रमण व्यक्ति से व्यक्ति में नहीं फैलता। इस लिहाज से भारत में अभी इसका खतरा नहीं है।

हंता वायरस के लक्षण :

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल और प्रेवेंशन(सीडीसी) के मुताबिक हंता वायरस से संक्रमित होने पर

1.   बुखार 101 डिग्री से ऊपर भी हो सकता है!

2.  संक्रमित व्यक्ति के सिर में और शरीर में दर्द होता है!

3.  संक्रमित व्यक्ति को डायरिया की शिकायत हो सकती है!

4.  उल्टी(वोमेटिंग), पेट में दर्द की समस्या हो सकती है!

5.  संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है!

  बचाव:-

इससे बचने का फिलहाल यही तरीका है कि चूहों से दूरी बनाकर रखी जाए। खासकर चूहे के लार, थूक, मल-मूत्र से बच कर रहें।  

Tuesday, March 24, 2020

अभी करोना वायरस खत्म नहीं हुआ तभी एक नया वायरस (Hantavirus) हंता प्रकट हो गया..


ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु:

अभी चीन करोना वायरस से पूरी तरह मुक्त भी नहीं हुआ था कि एक नया वायरस ने जन्म ले लिया जिसका नाम हंता वायरस बताया जा रहा है और आज उस वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि भी हुई है.

 पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अभी  खत्म नहीं हुआ था जिसकी कोई वैक्सीन भी नहीं बनी थी जिसका ट्रीटमेंट भी नहीं हो रहा था, तब तक इसी बीच एक नए वायरस का प्रकोप चीन से ही शुरू हुआ है.

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था. तभी कोरोना की जांच के दौरान इस वायरस का पता चला. इस बस में कुल 32 लोग थे. सभी यात्रियों की जांच की गई. जब से चीन ने यह जानकारी शेयर की है. तब से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार: हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र, लार, से फैलता है.  हंता वायरस Respiration के द्वारा शरीर में प्रवेश करता है! 

Wednesday, March 18, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे




कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसमें वह कोविड-19 (COVID-19) से जुड़े मुद्दों और इससे लड़ने की कोशिशों पर बात करेंगे.
देश में कोरोना के अब तक 151 मामले सामने आ चुके हैं और तीन मौतें हो चुकी हैं!
करोना  virus से बचने के लिए जो भी एडवाइजरी जारी की गई है उसको फॉलो करें और ट्रैवल और   भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे (अवॉइड ) करें!

Thursday, March 12, 2020

दिल्ली के सभी सिनेमा हाल ,सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद


Corona virus impact:

राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलाव को रोकने के मद्दनेजर दिल्ली के सभी सिनेमा हाल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह ऐलान किया. दिल्ली के वे सभी स्कूल और कॉलेज भी 31 मार्च तक तक बंद कर दिए गए हैं जिनमें परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. इससे संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए केजरीवाल सरकार ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है.
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एहतियात बरतते हुए अब प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी के सभी सिनेमा थिएटर बंद करने का कड़ा फैसला लिया है.
डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी इसको महामारी घोषित कर दिया है. दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज जिनके एग्जाम खत्म हो गए हैं, 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस का असर दूसरे क्षेत्रों पर भी साफ दिखाई देने लगा है। खासकर टूरिज्म सेक्टर को इससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय टूर ऑपरेटर्स को इससे करीब 500 मिलियन डॉलर (3500 करोड़ रुपए) का नुकसान हो सकता है। अगर ऐसी स्थिति पूरे साल बनी रहती है तो टूर ऑपरेटर्स का नुकसान 2000 मिलियन डॉलर (14000 करोड़ रुपए) तक हो सकता है।
भारतीय दवा कंपनियों की निगाह चीन में कोरोना वायरस की वजह से ऐक्टिव फार्मास्युटिकल्स एनग्रेडिएंट्स (सक्रिय औषधि अवयवों) की आपूर्ति पर पडऩे वाले असर पर है। वित्त वर्ष 2018-19 में चीन की दवा अवयवों के कुल भारतीय आयात में 67.56 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मूल्य के हिसाब से यह 240.54 करोड़ डॉलर बैठता है। यदि चीन में हालात में जल्द सुधार की शुरुआत नहीं हुई तो घरेलू दवा उद्योग पर इसका असर पड़ सकता है।
दुनियाभर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से ट्रैवल इंडस्ट्री (Travel Industry) पर भी काफी खराब असर पड़ रहा है. वायरस की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को हाल के दिनों में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. चीन और यूरोप जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में टूरिज्म इंडस्ट्री को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है.
फीसदी तक महंगी हो सकते हैं टेलीविजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से कोरोना वायरस की वजह से भारत में रोजमर्रा से जुड़े उत्पाद महंगे हो सकते हैं. दरअसल, चीन से शिपमेंट में देरी होने की आशंका की वजह से दुनियाभर के मार्केट में इन उत्पादों की सप्लाई प्रभावित हो सकती है. यही वजह है कि इनके दामों में बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जाने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यानि मार्च में छोटे साइज की टीवी की कीमतों में 5 फीसदी से 15 फीसदी और बड़े साइज की टीवी की कीमतों में करीब 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. जानकारों का कहना है कि अगर चीन में हालात और बिगड़ते हैं तो अन्य उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा हो  सकता है!
कोरोना वायरस की वजह से तमाम दिल्ली वालों ने आजकल बेवजह घर से निकलना बंद कर दिया है। होटल और रेस्तरां इंडस्ट्री पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में होटल्स और रेस्तरां की सबसे ज्यादा कमाई घरेलू और विदेशी टूरिस्ट्स से होती है। ऐसे में जब कोरोना को लेकर टूरिस्ट्स आने कम हुए हैं, तो रेस्तरां और होटल्स भी इसका नुकसान उठा रहे हैं। दिल्ली में जहां होटल में कमरा मिलना मुश्किल होता था, तो वहीं अब कई रूम खाली पड़े हैं।

Wednesday, March 11, 2020

कोरोना वायरस की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों को नुकसान, Corona Virus Impact



कोरोना वायरस की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों को नुकसान : Corona virus impact


कोरोना वायरस का असर दूसरे क्षेत्रों पर भी साफ दिखाई देने लगा है। खासकर टूरिज्म सेक्टर को इससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय टूर ऑपरेटर्स को इससे करीब 500 मिलियन डॉलर (3500 करोड़ रुपए) का नुकसान हो सकता है। अगर ऐसी स्थिति पूरे साल बनी रहती है तो टूर ऑपरेटर्स का नुकसान 2000 मिलियन डॉलर (14000 करोड़ रुपए) तक हो सकता है।
भारतीय दवा कंपनियों की निगाह चीन में कोरोना वायरस की वजह से ऐक्टिव फार्मास्युटिकल्स एनग्रेडिएंट्स (सक्रिय औषधि अवयवों) की आपूर्ति पर पडऩे वाले असर पर है। वित्त वर्ष 2018-19 में चीन की दवा अवयवों के कुल भारतीय आयात में 67.56 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मूल्य के हिसाब से यह 240.54 करोड़ डॉलर बैठता है। यदि चीन में हालात में जल्द सुधार की शुरुआत नहीं हुई तो घरेलू दवा उद्योग पर इसका असर पड़ सकता है।
दुनियाभर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से ट्रैवल इंडस्ट्री (Travel Industry) पर भी काफी खराब असर पड़ रहा है. वायरस की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को हाल के दिनों में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. चीन और यूरोप जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में टूरिज्म इंडस्ट्री को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है.
    महंगी हो सकते हैं टेलीविजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से कोरोना वायरस की वजह से भारत में रोजमर्रा से जुड़े उत्पाद महंगे हो सकते हैं. दरअसल, चीन से शिपमेंट में देरी होने की आशंका की वजह से दुनियाभर के मार्केट में इन उत्पादों की सप्लाई प्रभावित हो सकती है. यही वजह है कि इनके दामों में बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जाने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यानि मार्च में छोटे साइज की टीवी की कीमतों में 5 फीसदी से 15 फीसदी और बड़े साइज की टीवी की कीमतों में करीब 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. जानकारों का कहना है कि अगर चीन में हालात और बिगड़ते हैं तो अन्य उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा हो  सकता है!
कोरोना वायरस की वजह से तमाम दिल्ली वालों ने आजकल बेवजह घर से निकलना बंद कर दिया है। होटल और रेस्तरां इंडस्ट्री पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में होटल्स और रेस्तरां की सबसे ज्यादा कमाई घरेलू और विदेशी टूरिस्ट्स से होती है। ऐसे में जब कोरोना को लेकर टूरिस्ट्स आने कम हुए हैं, तो रेस्तरां और होटल्स भी इसका नुकसान उठा रहे हैं। दिल्ली में जहां होटल में कमरा मिलना मुश्किल होता था, तो वहीं अब कई रूम खाली पड़े हैं।

सिंधिया साहब कांग्रेश छोड़ बीजेपी में गए तो, सोशल मीडिया में एक कविता के माध्यम से उनको ट्रोल किया !

  सिंधिया साहब कांग्रेश छोड़ बीजेपी में गए तो इंटरनेट पर सोशल मीडिया में एक कविता  के माध्यम से उनको ट्रोल किया ! 


रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर, गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अँग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार.
अँग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

झाँसी की रानी (Jhansi Ki Rani) - सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan)


सिंहासन हिल उठे राजवंषों ने भृकुटी तनी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सब ने मन में ठनी थी.
चमक उठी सन सत्तावन में, यह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.


कानपुर के नाना की मुह बोली बहन छब्बिली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वो संतान अकेली थी,
नाना के सॅंग पढ़ती थी वो नाना के सॅंग खेली थी
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी, उसकी यही सहेली थी.
वीर शिवाजी की गाथाएँ उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.


लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वो स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना यह थे उसके प्रिय खिलवाड़.
महाराष्‍ट्रा-कुल-देवी उसकी भी आराध्या भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ बन आई रानी लक्ष्मी बाई झाँसी में,
राजमहल में बाजी बधाई खुशियाँ छायी झाँसी में,
सुघत बुंडेलों की विरूदावली-सी वो आई झाँसी में.
चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव से मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

उदित हुआ सौभाग्या, मुदित महलों में उजियली च्छाई,
किंतु कालगती चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई है, विधि को भी नहीं दया आई.
निसंतान मारे राजाजी, रानी शोक-सामानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

बुझा दीप झाँसी का तब डॅल्लूसियी मान में हरसाया,
ऱाज्य हड़प करने का यह उसने अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौज भेज दुर्ग पर अपना झंडा फेहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज झाँसी आया.
अश्रुपुर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई वीरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की मॅयैया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब वा भारत आया,
डल्हौसि ने पैर पसारे, अब तो पलट गयी काया
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया.
रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महारानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

छीनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
क़ैद पेशवा था बिठुर में, हुआ नागपुर का भी घाट,
ऊदैपुर, तंजोर, सतारा, कर्नाटक की कौन बिसात?
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात.
बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

रानी रोई रनवासों में, बेगम गुम सी थी बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छपते थे अँग्रेज़ों के अख़बार,
"नागपुर के ज़ेवर ले लो, लखनऊ के लो नौलख हार".
यों पर्दे की इज़्ज़त परदेसी के हाथ बीकानी थी
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मान में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धूंधूपंत पेशवा जूटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चंडी का कर दिया प्रकट आहवान.
हुआ यज्ञा प्रारंभ उन्हे तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

महलों ने दी आग, झोंपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिंगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपुर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपुर, कोल्हापुर, में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

इस स्वतंत्रता महायज्ञ में काई वीरवर आए काम,
नाना धूंधूपंत, तांतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुंवर सिंह, सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम.
लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो क़ुर्बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दनों में,
लेफ्टिनेंट वॉकर आ पहुँचा, आगे बड़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुआ द्वंद्ध आसमानों में.
ज़ख़्मी होकर वॉकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर, गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अँग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार.
अँग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

विजय मिली, पर अँग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुंहकी खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
यूद्ध क्षेत्र में ऊन दोनो ने भारी मार मचाई थी.
पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किंतु सामने नाला आया, था वो संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये अवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार.
घायल होकर गिरी सिंहनी, उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

रानी गयी सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वो सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेईस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आई बन स्वतंत्रता-नारी थी,
दिखा गयी पथ, सीखा गयी हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जागावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी.
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.

Friday, March 6, 2020

दुनिया भर के कई देशों में अपना कहर बरपा रहा कोरोना वायरस अब भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है


दुनिया भर के कई देशों में अपना कहर बरपा रहा कोरोना वायरस अब भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. शुक्रवार को भारत में कई संदिग्ध मरीज सामने आए हैं.

वाराणसी के बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना पीड़ित एक विदेशी संदिग्ध महिला भर्ती कराई गई है. सर्दी-जुकाम की शिकायत पर महिला को एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. बीएचयू में भर्ती विदेशी महिला अमेरिका की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला शहर के अस्सी इलाके में रहकर संस्कृत पढ़ने-पढ़ाने का काम किया करती थी. जांच के लिए महिला का सैंपल ले लिया गया है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी पिछले कुछ दिनों के भीतर कोरोना वायरस के कुल 31 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को शंका के आधार पर उन्हें अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है. शुक्रवार को यूपी से कोरोना के तीन और संदिग्ध मामले सामने आए. यूपी के लखनऊ, वाराणसी और हाथरस में एक-एक मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस के लक्षण के 12 मरीज राजस्थान के अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं.
यूपी के ही एक अन्य शहर हाथरस में भी शुक्रवार को कोरेना का संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल पहुंचा. युवक की जानकारी सामने आते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक युवक नेपाल से यात्रा करके लोटा है. युवक तकलीफ होने पर जिला अस्पताल पहुंचा था. चिकित्सक इसे कोरोना का संदिग्ध केस मान रहे हैं. युवक को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है
शुक्रवार को पंजाब में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम सरकारी कर्मचारियों को विदेशों में जाने के लिए दी जाने वाली छुट्टियों को फिलहाल रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही विदेशों से वापस लौटे तमाम सरकारी कर्मचारियों को भी 14 दिन तक अपने घर के अंदर ही रहने और स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं.


जम्मू और सांबा में कोरोना वायरस से दो लोगों के संक्रमित होने की आशंका के बाद जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह फैसला इन स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को वायरस के संक्रमण से बचाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर लिया गया है. राज्य सचिव रोहित कंसाल ने बताया कि दो लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की जानकारी मिली, अधिकारियों के अनुसार दोनों ही पीड़ितों को तेज बुखार की शिकायत थी और दोनों के टेस्ट पॉजिटिव आने की अधिक संभावना है. बता दें कि दोनों ही लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. लेकिन दोनों वहां से फरार हो गए थे. हालांकि बाद में उन्हें फिर से पकड़कर अस्पताल में रखा गया है.

Sunday, February 16, 2020

Corona virus W.H.O.advisory information


Corona virus W.H.O.advisory information

Coronavirus disease (COVID-19) advice for the public

If you have mild respiratory symptoms and no travel history to or within China

If you have mild respiratory symptoms and no travel history to or within China, carefully practice basic respiratory and hand hygiene and stay home until you are recovered, if possible.

As a general precaution, practice general hygiene measures when visiting live animal markets, wet markets or animal product markets

Ensure regular hand washing with soap and potable water after touching animals and animal products; avoid touching eyes, nose or mouth with hands; and avoid contact with sick animals or spoiled animal products. Strictly avoid any contact with other animals in the market (e.g., stray cats and dogs, rodents, birds, bats). Avoid contact with potentially contaminated animal waste or fluids on the soil or structures of shops and market facilities.

Avoid consumption of raw or undercooked animal products

Handle raw meat, milk or animal organs with care, to avoid cross-contamination with uncooked foods, as per good food safety practices.
Wash your hands frequently

Wash your hands frequently with soap and water or use an alcohol-based hand rub if your hands are not visibly dirty.
Why? Washing your hands with soap and water or using alcohol-based hand rub eliminates the virus if it is on your hands. 

Practice respiratory hygiene

When coughing and sneezing, cover mouth and nose with flexed elbow or tissue – discard tissue immediately into a closed bin and clean your hands with alcohol-based hand rub or soap and water.
Why? Covering your mouth and nose when coughing and sneezing prevent the spread of germs and viruses. If you sneeze or cough into your hands, you may contaminate objects or people that you touch.

Maintain social distancing

Maintain at least 1 metre (3 feet) distance between yourself and other people, particularly those who are coughing, sneezing and have a fever.
Why? When someone who is infected with a respiratory disease, like 2019-nCoV, coughs or sneezes they project small droplets containing the virus. If you are too close, you can breathe in the virus.

Avoid touching eyes, nose and mouth

Why? Hands touch many surfaces which can be contaminated with the virus. If you touch your eyes, nose or mouth with your contaminated hands, you can transfer the virus from the surface to yourself. 
If you have fever, cough and difficulty breathing, seek medical care early

Tell your health care provider if you have traveled in an area in China where 2019-nCoV has been reported, or if you have been in close contact with someone with who has traveled from China and has respiratory symptoms.
Why? Whenever you have fever, cough and difficulty breathing it’s important to seek medical attention promptly as this may be due to a respiratory infection or other serious condition. Respiratory symptoms with fever can have a range of causes, and depending on your personal travel history and circumstances, 2019-nCoV could be one of them.


Sunday, February 9, 2020

25 Places To Visit In February & March In India In 2020

25 Places To Visit In February & March In India In 2020

Looking for the best places to visit in February & March in India? Here is the list of places you can explore in India on your trip. From beach destinations to winter wonderlands in the North, we’ve got everything covered that will cater to all kinds of travelers. Pick your choice fo destination and get going. Take a look!

Goa: The Party Capital Of India

Mumbai: The City That Never Sleeps

Agra: Historic City Crowned By The Taj Mahal

Puri, Orissa: For A Spiritual Sojourn

Thekkady: Bestowed With A Rich Wildlife

Kaziranga National Park: Home Of One-Horned Rhinos

Udaipur: The City Of Lakes

Varanasi: One of India’s Oldest Cities

Kodaikanal: The Pride Of Tamil Nadu

Gulmarg: A Meadow Like None Other

Kutch, Gujurat: A Grand Festival In The Salt Dessert

Ludhiana: The Traditional City In Punjab

Kolkata: The City Of Joy

Jaisalmer: The Golden City!

Shekhawati, Rajasthan: The Vibrant Festival

Delhi: The Capital City

Jodhpur: The Blue City!

Trivandrum, Kerala: Popular For Festivals

Bengaluru, Karnataka: The Tree Festival

Ranthambore, Rajasthan: Spot The Tiger!

Allahabad (Prayagraj) : Attend The Mini-Kumbh Mela

Andaman & Nicobar Islands: The Life Awaits You!

Sikkim: Witness The Majestic Mountains

Coorg: In The Lap Of Nature

Khajuraho: For A Heritage Tour



Goa

Goa is a state in western India with coastlines stretching along the Arabian Sea. Its long history as a Portuguese colony prior to 1961 is evident in its preserved 17th-century churches and the area’s tropical spice plantations. Goa is also known for its beaches, ranging from popular stretches at Baga and Palolem to those in laid-back fishing villages such as Agonda.

Mumbai

Mumbai (formerly called Bombay) is a densely populated city on India’s west coast. A financial center, it's India's largest city. On the Mumbai Harbour waterfront stands the iconic Gateway of India stone arch, built by the British Raj in 1924. Offshore, nearby Elephanta Island holds ancient cave temples dedicated to the Hindu god Shiva. The city's also famous as the heart of the Bollywood film industry.

Agra

The magical allure of the Taj Mahal draws tourists to Agra like moths to a wondrous flame. And despite the hype, it’s every bit as good as you’ve heard. But the Taj is not a stand-alone attraction. The legacy of the Mughal empire has left a magnificent fort and a liberal sprinkling of fascinating tombs and mausoleums, and there’s also fun to be had in the bustling chowks (marketplaces). The downside comes in the form of hordes of rickshaw-wallahs, touts, unofficial guides and souvenir vendors, whose persistence can be infuriating at times.
Agra straddles a large bend along the holy Yamuna River. The fort and the Taj, 2km apart, both overlook the river on different parts of the bend. The main train and bus stations are a few kilometres southwest.

Puri

Hindu pilgrims, Bengali holidaymakers and foreign travellers all make their way to Puri. For Hindus, Puri is one of the holiest pilgrimage places in India, with religious life revolving around the great Jagannath Mandir and its famous Rath Yatra (Chariot Festival). The town’s other attraction is its long sandy beach, which is much better for strolling than swimming.

Thekkady

people have thronged to Thekkady to experience the sight of majestic elephants, spice plantations, and beautiful hills. The Periyar forest, a national treasure, contains the most vivid range of flora and fauna on the planet. The wide range of mammals, birds, reptiles, amphibians and fish have attracted visitors for generations. A number of unique and migratory species can be spotted in these lands. It is truly a separate world of its own that never fails to mesmerise you at every turn.

Kaziranga

Kaziranga National Park is one of the prides of India. Kaziranga is the place where the nature unwinds its pristine form in millions of hues, where wildlife roams fearlessly, where man and nature meets together. This prestigious national park of India is situated in the north eastern part of the country in the district of Golaghat and Nagoan in the state of Assam. Let’s go back to the beginnings of the twentieth century in the year of 1904 when this beautiful wildlife sanctuary was created, and about 68 years later it was declared as National Park.
It is noteworthy to mention that it is the host for two third of world’s population of endangered Indian one-horned rhinoceros and also declared as a tiger reserve in 2006, holding the highest density of tigers in the world. The park is also a domicile for large breeding inhabitants of Elephants, wild water buffaloes and Swamp Deer. It has been declared as a forest reserve in the year of 1908 and wildlife sanctuary in the year of 1950. Covering an approximate area of 430 square kilometers, Kaziranga was declared as a World Heritage Site by UNESCO for its unique natural environment in the year of 1985. Apart from this, the park has been identified as an important bird area by Birdlife International Society as it is a home to various species of migrating and inhabitant birds. Situated on the banks of river Brahmaputra, the sanctuary is blessed with the four different kinds of vegetation. The Tropical moist mixed deciduous forests and tropical semi-evergreen forests is marked by the 41% of the tall grasses, 29% open jungle, 11% short grasses and rest is covered with the rivers and the water bodies. Its breathtaking array of flora and diverse fauna adds value to the scenic beauty of the park.

Udaipur

 It is great if you had been to Venice. If not and if you would like to know how it would feel like to be in such a lovely atmosphere, you may have to land in Udaipur, famously called the ‘Venice of the East’ and ‘The City of Lakes’. Udaipur, a city in Rajasthan is a stunning location and has a rich cultural background and a great history. The palaces reflect the architectural grandeur prevailed during the period of Rajputs and the scenic landscape is descriptive of how nature could be generous where it chooses to be

Varanasi

Varanasi, or Benaras, (also known as Kashi) is one of the oldest living cities in the world. Varanasi`s Prominence in Hindu mythology is virtually unrevealed. Mark Twain, the English author and literature, who was enthralled by the legend and sanctity of Benaras, once wrote : “Benaras is older than history, older than tradition, older even than legend and looks twice as old as all of them put together. ”
The land of Varanasi (Kashi) has been the ultimate pilgrimage spot for Hindus for ages. Hindus believe that one who is graced to die on the land of Varanasi would attain salvation and freedom from the cycle of birth and re-birth. Abode of Lord Shiva and Parvati, the origins of Varanasi are yet unknown. Ganges in Varanasi is believed to have the power to wash away the sins of mortals.
Ganges is said to have its origins in the tresses of Lord Shiva and in Varanasi, it expands to the mighty river that we know of. The city is a center of learning and civilization for over 3000 years. With Sarnath, the place where Buddha preached his first sermon after enlightenment, just 10 km away, Varanasi has been a symbol of Hindu renaissance. Knowledge, philosophy, culture, devotion to Gods, Indian arts and crafts have all flourished here for centuries. Also a pilgrimage place for Jains, Varanasi is believed to be the birthplace of Parsvanath, the twenty-third Tirthankar.
Vaishnavism and Shaivism have co-existed in Varanasi harmoniously. With a number of temples, Mrs. Annie Besant chose Varanasi as the home for her ‘Theosophical Society’ and Pandit Madan Mohan Malviya, to institute ‘Benares Hindu University, the biggest University in Asia. Ayurveda is said to be originated at Varanasi and is believed to be the basis of modern medical sciences such as Plastic surgery, Cataract and Calculus operations. Maharshi Patanjali, the preceptor of Ayurveda and Yoga, was also affiliated with Varanasi, the holy city. Varanasi is also famous for its trade and commerce, especially for the finest silks and gold and silver brocades, since the early days.
Varanasi has also been a great center of learning for ages. Varanasi is associated with promotion of spiritualism, mysticism, Sanskrit, yoga and Hindi language and honored authors such as the ever-famous novelist Prem Chand and Tulsi Das, the famous saint-poet who wrote Ram Charit Manas. Aptly called as the cultural capital of India, Varanasi has provided the right platform for all cultural activities to flourish. Many exponents of dance and music have come from Varanasi. Ravi Shankar, the internationally renowned Sitar maestro and Ustad Bismillah Khan, (the famous Shehnai player) are all sons of the blessed city or have lived here for major part of their lives.

Kodaikanal

Kodaikanal is a hill town in the southern Indian state of Tamil Nadu. It’s set in an area of granite cliffs, forested valleys, lakes, waterfalls and grassy hills. At 2,000 meters above sea level, the town centers around man-made, star-shaped Kodaikanal Lake, bordered by evergreen forest. Rowing boats can be hired, and hikers and cyclists follow the 5k Lake Road path around the shore.

Gulmarg

There's never a day neither a season when Gulmarg ceases to be beautiful. Nestled in the Pir Panjal Range in a cup-shaped valley, this surreal tourist destination in the Valley of Kashmir is indeed where the gods would also love to visit. Dubbed one of Asia's best skiing destinations, Gulmarg is a charming travel place that is adorned with lofty snow-capped mountains, lush greenery, small lakes, and a large variety of flowers. Gulmarg offers an inviting vibe and make you fall madly in love with this slice of paradise.

Kachchh

Kachchh, India’s wild west, is a geographic phenomenon. The flat, tortoise-shaped land,edged by the Gulf of Kachchh and Great and Little Ranns, is a seasonal island. During the dry season, the Ranns are vast expanses of dried mud and blinding-white salt. Come the monsoon, they’re flooded first by seawater, then by fresh river water. The salt in the soil makes the low-lying marsh area almost completely barren. Only on scattered ‘islands’ above the salt level is there coarse grass, which provides fodder for the region’s wildlife.

Ludhiana

Founded during the rule of the Lodi sultans in the 15th century, Ludhiana is better known as Punjab’s manufacturing hub. Several of India’s leading business houses have their origins in Ludhiana and its many cottage and small-scale industries produce bicycle parts, hosiery and woollens. Ludhiana is home to the renowned Punjab Agricultural University, sprawled over 1500 acres. Established in 1962, it continues its commitment to improving productivity and profitability in the agriculture sector. The annual Kisan Mela organised by it attracts farmers from all over Punjab; as does the Rural Museum within the premises.
Qila Raipur, the site of the annual Rural Olympics is located a short distance from here. Numerous monuments dating back to the Mughal era dot the neighbouring areas, and Alamgir village, founded by Emperor Aurangzeb, is also known for the Gurdwara Manji Pir. Machhiwara, some 30kms east of the city, is a place closely associated with Guru Gobind Singh as it was here he learnt of the death of his sons. Another notable site in close proximity is Bhaini Sahib, the spiritual centre of the Namdhari Sikhs.

Kolkata

Kolkata (formerly Calcutta) is the capital of India's West Bengal state. Founded as an East India Company trading post, it was India's capital under the British Raj from 1773–1911. Today it’s known for its grand colonial architecture, art galleries and cultural festivals. It’s also home to Mother House, headquarters of the Missionaries of Charity, founded by Mother Teresa, whose tomb is on site.
B.B.D. Bagh (formerly Dalhousie Square) is home to colonial-era landmarks like St. Andrew’s Church with its tall white steeple. It's also a setting for the General Post Office, featuring a monumental rotunda, and the 18th-century Writers’ Building, which housed the East India Company’s administrative offices. Nearby is the Maidan, a sprawling park with the Eden Gardens cricket stadium, a golf course and the white-marble Victoria Memorial, containing several art galleries. Other notable sites include the Indian Museum, displaying fossils and Mughal antiques, and Kalighat Kali Temple, dedicated to Kolkata’s Hindu patron goddess.
Kodaikanal has an endangered animal called the grizzled giant squirrel. To us, that alone is reason to book a trip ("grizzled giant squirrel" might be the best animal name ever). Perched on the woodsy southern crest of the Palani Hills, nearly 7,000 feet above sea level, this popular lakeside resort town is a magnet for nature lovers. Wander the peaceful slopes, keeping an eye out for birds, exotic flowers and, of course, grizzled giant squirrels.

Jaisalmer

The fort of Jaisalmer is a breathtaking sight: a massive sandcastle rising from the sandy plains like a mirage from a bygone era. No place better evokes exotic camel-train trade routes and desert mystery. Ninety-nine bastions encircle the fort’s still-inhabited twisting lanes. Inside are shops swaddled in bright embroideries, a royal palace and numerous businesses looking for your tourist rupee. Despite the rampant commercialism, it’s hard not to be enchanted by this desert citadel. Beneath the ramparts, particularly to the north, the narrow streets of the old city conceal magnificent havelis (traditional, ornately decorated residences), all carved from the same golden-honey sandstone as the fort – hence Jaisalmer’s designation as the Golden City.

Shekhawati; Rajasthan

The realm of lovely havelis, harking back to the yester years, epitomizes the beauty of Shekhawati – a region that comprises of Sikar, Jhunjhunu and Churu. It is a major landmark tourist destination of colourful Rajasthan. Once the bastion of Rao Shekha, this magnificent land, located on the North of Rajasthan, derives its nomenclature from the former.
Shekhawati is a tourist's paradise. The land is laced with innumerable beautiful havelis or grand mansions that are guaranteed to capture one's imagination. It is a haven for a true connoisseur of art and architecture. A riot of colours encapsulates the spirit of this vibrant landscape. Exquisitely embellished havelis mushroomed during the eighteenth century and former half of the twentieth. Mythology and fauna lies at the very core of this wonderful art. Tales narrating the valour of Lord Rama and the miracles of Lord Krishna unfold on a journey of these marvellous mansions. The region also houses towering forts, baoris, and shrines, besides the ubiquitous havelis.

Delhi

Delhi, for all the right reasons, is the national capital of incredible India. Synonymous with diversity, Delhi has always been the epicentre of all activities in India which is reflected in its tourism. Right from the time of Pandavas, it has served as a major strategic and cultural hub of the country and rightly so, today it’s an exhibition of the history of India. Travelling in Delhi isn’t just limited to history but it’s a step to take past and present hand in hand. Blended with modern advancements, Delhi is the modern-day city of Troy. The amalgamation of all religion and spiritual hubs of different faiths coexisting together in peace is the testament of the unity in diversity. Delhi offers numerous tourist attractions ranging from monuments, museums, shrines to modern day markets. Exploring the city is like witnessing a mini-India, with Delhi Tourism being a reflection of rich culture of India.

Jodhpur

Also known as the "The Blue City", "Sun City" and "Gateway to Thar", Jodhpur is famous for its Mehrangarh fort, blue houses, temples, sweets and snacks. Apart from the fort, there are multiple temples, lakes, shopping streets that are like a mirage from a bygone era. 
The former capital of Marwar, Jodhpur is one of the most enchanting cities of Rajasthan, with its mighty Mehrangarh fort overlooking the city. The city is called the Blue City as it looks completely blue in colour from an aerial view because of its blue walls and blue houses. Nearby Jaswant Tada and Umaid Bhawan Palace are also among the top attractions in Jodhpur. However, the magic lies in the old city itself with hundreds of shops, guesthouses, eating joints and vendors make it a chirpy bustling city, especially near the landmark clock tower and Sardar Market.
Seen in the backdrop of the movie, The Dark Knight Rises, Jodhpur attracts hundreds of thousands of visitors from all over the world. Jodhpur is conveniently located in the centre of Rajasthan making it easier for people visiting Jodhpur to explore other destinations of the state.

Thiruvananthapuram

Thiruvananthapuram (or Trivandrum) is the capital of the southern Indian state of Kerala. It's distinguished by its British colonial architecture and many art galleries. It’s also home to Kuthira Malika (or Puthen Malika) Palace, adorned with carved horses and displaying collections related to the Travancore royal family, whose regional capital was here from the 18th–20th centuries.

Bengaluru, Karnataka

One of the most popular mega cities in the world, Bengaluru is known as the silicon valley of India. For those who have never traversed the beautiful lanes of Bengaluru, this modern city is just a land of apartments and industries for them. But to their surprise, Bengaluru is actually a hill station that has developed over a period of time into a modern settlement. Therefore, it is home to hundreds of natural places, ranging from lakes to hills and forests to waterfalls. Today, it is the only mega city in the country that enjoys a calm, pleasant weather throughout the year.
Bengaluru, the capital of Karnataka is the hub for high-tech industries, MNC’s and is also known for the plethora of choices it has in store for tourists to relax and visit within the city. The city is also the hub to finding a variety of food, an abundance of delectable cuisine choices. Fun fact, ever wondered the origin of Rava Idli? It was originated in Bengaluru by the famous restaurant chain MTR. Thankyou for that Bengaluru!! There are a great number of places to go crazy shopping, sanctuaries, the Bengaluru Palace, Lal Bagh Botanical Garden, Cubbon Park and many more, it is all here. Experience the best of an amped up city life here and take back memories that you will laugh at and cherish until you visit next time.
Now Bangalore is known for its thriving industry and as an IT hotbed. Lonely Planet rating the city as the No.3 destination in the Best Travel Cities in 2012 has made Bangalore an overnight star, if it wasn’t already. Almost at the heart of South India, this cosmopolitan city is everything a world city needs to be. Pleasant weather, pleasant people, pleasant hangouts. And for its people, being ‘Bangalored’ has a rather affectionate tone to it.

Ranthambore,
Once a private game reserve of the royal House of Jaipur, Ranthambore National Park and Tiger Reserve is one of the world’s best known wilderness areas. Located 14 kilometres from Sawai Madhopur and at the junction of some of the geologically oldest mountain ranges - the Aravallis and Vindyas - Ranthambore offers some of the finest opportunities for sighting the magnificent tiger in the wild. A mix of rolling hills and crags, and meadows, lakes and rivulets, this dry-deciduous forest system is home to an incredible variety of flora and fauna. Apart from the tiger, you can also spot sloth bear, leopard, caracal, jackal, fox, hyena and mongoose at Ranthambore. The elusive Indian wolf too, has been spotted here occasionally. The dainty chital, sambhar deer, the blue bull antelope or nilgai, rhesus macaque, langur and an incredible variety of birds amidst a setting of dhok, fig and banyan trees makes a visit to this park a delight – for tourists and naturalists alike. Basking crocodiles, etc

Allahabad (Prayagraj)

Prayagraj is a beautiful city situated at the confluence of the Rivers Ganga, Yamuna, and Saraswati. The city draws the attention of pilgrims and heritage lovers from all over the world as it opens the traveller to a world of mythological and spiritual wonders. Prayagraj is a fusion of sanctity, religion, traditions, history, and architecture which offers varied experiences from historical to religious. is one of the destinations which holds the Kumbh Mela, world’s largest congregation of devotees. For the Mughals, the city had a great strategic importance to control their empire, and it also became a prominent administrative hub for the British era. The city was the nerve centre of activities during India’s Freedom Movement. Several eminent national leaders were born on this land. has also played a leading role in the development of Hindi and Urdu literature. The city has been described in ancient scriptures as ‘Teerthraj’, the holiest pilgrimage centre and is indeed a perfect place to have a soulful escape.

Andaman & Nicobar Islands

Scattered like an unsolved puzzle at the juncture of the Bay of Bengal and the Andaman Sea, the popular islands of Andaman are India's archipelago that promises to amaze and captivate at the same time. There are 572 islands, majorly divided into five broad categories - Great Andaman, Little Andaman, Ritchie's Archipelago, East Volcano Islands, and Sentinel Islands. Great Andaman is known for Port Blair, the capital of Andaman and Nicobar Islands, and the best islands that have the classiest beaches, simply the ideal holiday destination for indulging in watersports activities. Even for marine species, there's nothing better than Great Andaman, which is home to the Great Nicobar Biosphere Reserve. Somewhere like the Ritchie's Archipelago cluster of the islands that are known for the destinations like Havelock Island, Neill Island, and Wilson Island.

Sikkim

Sikkim Tourism India offer wide potential of tourism in north eastern part of India like Sikkim, Darjeeling, etc. The state is one of the prominent destination for travel enthusiast simply because the Himalayan environment, Gurgling streams, snowcapped mountainside..
Its richness of culture, monasteries, flora and fauna. Our Packages are managed in such a manner that offer you opportunity of enjoy untouched nature beauty and bask in the glory of all its freshness. Further our guidance will always be there to ensure most pleasant tour for lifetime.
A Himalayan wonderland, Sikkim is nestled in the foothills of the eastern Himalayas and nature has gifted this state with unique beauty. The state is bestowed with a greater variety of vegetation and undisturbed valleys, five climatic zones, total sanitation, peaceful environment, hospitable and humble people and a rich cultural heritage – which is unmatched and would be hard to find anywhere else. Among its mountains is the fabulous Kanchenjunga is the third highest mountain in the world. Sikkim is also the least populous state in the Indian union. Gangtok, the capital of Sikkim is situated at a height of over five thousand feet above sea level.
Sikkim was once a remote mountain kingdom, ruled by Chogyals (Kings) until 1975; Sikkim is today opening up and proving to be an enchanting new world of friendly, socialite people, exotic flora and fauna, fabulous vistas and serene monastic settlements. Sikkim Tourism India offers several treks that lead through pine forests and picturesque valleys. The state is also the base for mountaineering expeditions and excellent river rafting. In the past few years the state has become one of the most sought after tourist destination.

Coorg

Coorg, with its mesmeric natural beauty and quaint hill station environment, is known for having attracted tourists from all over India and even outside. Beautiful waterfalls, sprawling green landscapes, mystical mountain tops, and lovely flora and fauna are some of the attractions that make Coorg such a great location for a holiday. Be it a weekend getaway or an entire vacation, Coorg is a fascinating surrounding as a hill station, and you’ll soon find out why it is known as the Scotland of India.

Khajuraho

Khajuraho is one of the most popular tourist spots in Madhya Pradesh. It is famous for its ancient temples that depict some of the finest art in the world.

Built between 950-1050 AD by the Chandela Dynasty, these temples depict various forms like meditation, spiritual teachings, kinship, wrestling, royalty and most significantly, erotic art. The temples consist of stunning displays of fine sculptures and exceptional architectural skill, making them one of the UNESCO World Heritage Sites in India.

Based on their geographical location, the temples are categorised into three groups: Eastern, Western and Southern. Beautiful, intricate and expressive, the sculptures of the Khajuraho temples will leave you in awe and wonder.

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

  Holi Festival in kashi काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मान...