Amazon Prime

Wednesday, March 25, 2020

Symptoms and Prevention of Hantavirus . (हंता वायरस के लक्षण ,बचाव )

नए वायरस ने एक बार फिर चीन की चिंता बढ़ा दी है। इस वायरस का नाम है- हंता वायरस


हंता वायरस रोडेंट जो चूहे की एक प्रजाति है, उसके शरीर में होता है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशंस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वायरस अभी तक सिर्फ चीन और अर्जेंटीना में ही पाया गया है। चीन में भी इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 सीडीसी के मुताबिक चूहों के मल-मूत्र से दूर रहें तो इस वायरस का संक्रमण नहीं होगा।
इसका संक्रमण व्यक्ति से व्यक्ति में नहीं फैलता। इस लिहाज से भारत में अभी इसका खतरा नहीं है।

हंता वायरस के लक्षण :

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल और प्रेवेंशन(सीडीसी) के मुताबिक हंता वायरस से संक्रमित होने पर

1.   बुखार 101 डिग्री से ऊपर भी हो सकता है!

2.  संक्रमित व्यक्ति के सिर में और शरीर में दर्द होता है!

3.  संक्रमित व्यक्ति को डायरिया की शिकायत हो सकती है!

4.  उल्टी(वोमेटिंग), पेट में दर्द की समस्या हो सकती है!

5.  संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है!

  बचाव:-

इससे बचने का फिलहाल यही तरीका है कि चूहों से दूरी बनाकर रखी जाए। खासकर चूहे के लार, थूक, मल-मूत्र से बच कर रहें।  

1 comment:

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

  Holi Festival in kashi काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मान...