Amazon Prime

Thursday, March 25, 2021

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

 Holi Festival in kashi

काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मानव चिता भस्म की अनूठी होली खेलते हैं, धार्मिक नगरी में स्थित मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओं के आस पास श्रद्धालु एक दूसरे को चिता भस्म लगाकर अनूठे तरह से होली का जश्न मनाते हैं । इसे देखने के लिए बडी संख्या में देशी विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं । वे इस अनूठी होली के मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद करते हैं।

काशी यानि की वाराणसी में होली की शुरुआत रंगभरी एकादशी से हो जाती है ,

इस दिन काशी के लोग अपने ईष्ट देव  बाबा भोले  नाथ के साथ श्मशान पर चिता भस्म के साथ होली खेलते हैं और इसके साथ ही काशी में होली की शुरुआत हो जाती है


रंगभरी एकादाशी के पीछे एक मान्‍यता है- माना जाता है कि इस दिन भगवान बाबा विश्वनाथ मां पार्वती का गौना कराकर काशी पहुंचे थे, इसके बाद उन्‍होंने यहां अपने गणों के साथ होली खेली थी. लेकिन भगवान विश्‍वनाथ श्मशान पर बसने वाले अपने प्रिय भूत, प्रेत, पिशाच और अघोरी के साथ होली नहीं खेल पाए थे, इसीलिए रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ इनके साथ चिता-भस्म की होली खेलते हैं |



 आपने बरसाने की होली को तो देखा ही होगा, इसके अलावा आप काशी की होली का आनंद जरूरत ले और एक बार काशी की होली जरूर खेल|

 आप सभी पाठक को बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो, धन्यवाद

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

  Holi Festival in kashi काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मान...