Amazon Prime

Friday, April 3, 2020

पीएम मोदी ने दीपक जलाने की लोगों से की अपील जानिए- ज्योतिष / अंक विद्या के अनुसार इसके फायदे

पीएम मोदी ने दीपक जलाने की लोगों से की अपील
जानिए- ज्योतिष / अंक विद्या  के अनुसार इसके फायदे

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह नौ बजे प्रसारित अपने 12 मिनट लंबे वीडियो संदेश में पांच अप्रैल को रात्रि नौ बजे नौ मिनट के लिए घर लाइट्स बंद करके एक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। 
कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से एक बार फिर अपील की है कि वह इस संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाएं।
इसके लिए इस बार प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी लोगों से घर की लाइट बुझाकर दीप, मोमबत्ती जलाने का आग्रह किया है।
इससे पहले मोदी ने 22 मार्च को कोरोना संकट में एक जुटता के लिए शाम 5 बजे ताली-थाली बजाने का आह्वान किया था। क्या मोदी की यह पहल महज एकजुटता के लिए है
दुनिया में संक्रमण से हो रही मौतों, अमेरिका जैसे देश की खस्ता हालत और टीवी पर कोविड-19 जुड़ी खबरों के कारण अधिकांश लोग मानसिक दबाव में हैं।
प्रधानमंत्री का यह कदम इन सभी लोगों का मूड चेंज कराएगा। लोगों में एक नई तरह की ऊर्जा का संचार करेगा।
तमसो मा ज्योर्तिगमय का दुनिया मानेगी लोहा
विदेश मंत्रालय के अफसर प्रधानमंत्री की अपील को काफी अच्छा मान रहे हैं। अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी के अनुसार दुनिया के तमाम देशों में भारत की कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनाई गई नीति की सराहना हो रही है। सूत्र का कहना है कि 22 मार्च को जनता के शंख बजाने, ताली बजाने की घरेलू स्तर पर चाहे जो आलोचना हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसे देश के जनता की प्रधानमंत्री मोदी के साथ एकजुटता माना गया।

जानें दिए जलाने के फायदे- 

1.- हिंदू धर्म में तो युगों से परंपरा चली आ रही है कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी की शाम में एक दीप घर की छत पर जलाकर लोग रख देते हैं जिनमें कौड़ी भी लोग डाल देते हैं। ऐसी मान्यता चली आ रही है कि इससे यमराज प्रसन्न होते हैं अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। संयोग की बात यह है कि 5 अप्रैल रविवार को संध्या काल में त्रयोदशी तिथि लग रही है। धर्म ग्रंथों के अनुसार त्रयोदशी तिथि की देवी जया हैं जो देवी दुर्गा के साथ चलने वाली योगिनी हैं। यही देवी युद्ध के मैदान में आगे बढ़कर योद्धाओं को विजयी बनाती हैं। इसलिए आम दिनों में भी त्रयोदशी तिथि को एक दीपक घर के बाहर जलाना बड़ा ही शुभ फलदायी माना गया है। यहां आपको बता दें कि दीप कभी भी सम संख्या में नहीं जलाना चाहिए, यानी 1 जलाएं, 3 जलाएं या 5 पांच।


2. घर से हर तरह की बीमारियां दूर करने के काम आता है दीया। घी का दिया जलाना पूरे घर के लिए लाभदायक होता है। घी में त्वचा से जुड़े सभी रोगों को दूर करने के गुण होते हैं।

3.- जब दीये में मौजूद घी, आग से मिलता है तो ये वातावरण को पवित्र कर देता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि घी का दीया जलाने से घर में मौजूद सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।
अगर आप इसके साथ एक लॉन्ग जलाते हैं, तो ये सेहत के लिए काफी अच्छी होता है।

4. वहीं, घी के अलावा अगर आप दीये में सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो ये एयर प्यूरीफायर का काम करता है। इसका धुंआ घर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

5. घी या सरसों के तेल का दिया अस्थमा के मरीज़ों के लिए भी लाभदायक होता है।

6. घी और सरसों के तेल की सुगंध घर की हवा में मौजूद हानिकारक कणों को बाहर निकालती है।

- मशहूर मनोविश्लेषक डॉक्टर समीर पारेख कहते हैं कि पीएम के संदेश से देशवासियों में अच्छे काम के लिए एक जुटता पैदा होगी, जिससे मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

शुभ फलदायी बता रहे ज्योतिषशास्त्री...


काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्योतिष के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय कहते हैं कि पांच अप्रैल 2020 को रात्रिकाल अर्थात रात्रि नौ बजे पूर्वा फाल्गुनि नक्षत्र है, जिससे सिंह राशि बनती है। जिसका अधिपति सूर्य है। सूर्य परमेश्वर की ज्योति का प्रतिनिधित्व करते हैं। लोक में अंधकार से प्रकाश की स्थापना करते हैं।

अंक विद्या का भी अदभुत संयोग...


अंक विद्या के द्वारा 9 संख्या पांच अप्रैल 2020 को आ रही है। रात्रि नौ बजे नौ मिनट का समय

निर्धारण कार्य की पूर्णता और शुभता का प्रतीक है। क्योंकि 9 संख्या को

पूर्ण संख्या माना जाता है। संयोग भी कह सकते हैं कि 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे

प्रधानमंत्री ने देश का आह्वान किया। प्रधानमंत्री का संबोधन भी हुआ मात्र 9 मिनट। संबोधन की

तारीख 3. 4. 20 (3+4+2+0)=9 । 5 अप्रैल का दिन यानी (5 + 4) का योग हुआ 9। समय रात 9

बजकर 9 मिनट। वस्तुत: 9 का अंक अविभाज्य होता है। 9 में कितनी भी बार 9 जोड़ें फलांकों का योग 9 ही होगा।


आत्मबल का प्रतीक है दीया...:

1 comment:

  1. Hello brother, I am very happy to read your information, you have written this post very well and explained it very well. whatsapp dalate msg

    check website

    ReplyDelete

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

  Holi Festival in kashi काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मान...