Amazon Prime

Saturday, March 28, 2020

Lockdown :लॉक डाउन के बाद मार्मिक सफर.. न घर के ..न घाट के.. सत्ता और इस व्यवस्था के मारे हुए लोग हैं



लॉक डाउन के बाद मार्मिक सफर..

 घर के ..न घाट के ..,सत्ता और इस व्यवस्था के मारे हुए लोग हैं

यह भी सुनिए, गाँव अपने इन बिछुड़ों का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं। वहाँ भी लोग इन आने वालों से डरे हुए हैं। बहुत जगह विरोध हो रहा है, बहुत जगह लोग रात के अंधेरों में अपने घरों में पहुंचे हैं।

सड़कों पर ग़रीबों के जो हुज़ूम जिनमें युवा स्त्री-पुरुष, उनके मासूम बच्चे, बूढ़े परिजन शामिल हैं, अपने पुराने ठिकानों की तरफ़ पैदल ही बढ़े जा रहे हैं, वे कोरोना के नहीं, इस सत्ता और इस व्यवस्था के मारे हुए लोग हैं।
क्या मध्यवर्ग भी कभी ऐसी यात्रा करता है कि 1000 किलोमीटर पैदल बिना खाए पिए चलता रहे? वे किसी अनजाने डर से भाग रहे हैं

Lock down  होते ही
देश की इस विशाल श्रमशील आबादी के पांवों तले से ज़मीन खिसक जाती है। कोई बताएगा, फैक्ट्रियों की काल-कोठरियों, किराये के मुर्गी खानों जैसे दड़बों में पड़े रहने वाले इन लोगों के लिए क्या इंतज़ाम थे? फैक्ट्रियों से लतिया दिए गए इन लोगों से पूछिए, शंख-थाली बजाने वालों ने उनकी तनख्वाएं तक मार लीं। बेकाम, बेछत हो गए लोग पुलिस की मार खाने का जोख़िम उठाकर भी अपने गाँवों की तरफ़ पैदल ही न निकल पड़ते तो क्या करते?



नेतृत्व की परीक्षा संकटकाल में ही होती है. इस संकट काल में कोई नेता जनता का मजाक उड़ा रहा है, कोई रामायण देखते हुए अपनी फोटो जारी कर रहा है, कोई घंटी बजाते हुए वीडियो बनवा कर जारी कर रहा है, कोई आरती और श्लोक शेयर कर रहा है. यही इनका महान नेतृत्व है.


आज का यह सफर बहुत ही मार्मिक होते हुए भी,  भविष्य के लिए बहुत कुछ सिखा जाएगा , यह सभी अपने मंजिल पर पहुंचे और रोग मुक्त रहें ! और इनके गांव वालों से एक अनुरोध है कि इनका इलाज या चेकअप कर गांव में शरण दे, आखिर यह भी उसी गांव के  भाई बंधु है ! जितना हक आपका है गांव पर, उतना ही हक उनका भी है ! बस यह महामारी के मारे हुए हैं ,वक्त के सताए हुए हैं अगर आप उनका साथ नहीं देंगे तो फिर कौन देगा! 

No comments:

Post a Comment

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

  Holi Festival in kashi काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मान...