Amazon Prime

Wednesday, March 25, 2020

ब्रिटिश प्रिंस चार्ल्स को हुआ कोरोना



कोरोना वायरस ने अब दुनिया के बड़े बड़े लोगो को भी शिकार बनाना शुरू कर दिया है,
इस घटना के बाद अब पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर खौफ और बढ़ चूका है!

खबर ब्रिटेन से आ रही है जहाँ प्रिंस चार्ल्स को कोरोना हो चूका है, प्रिंस चार्ल्स में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए ,
इसी कारण उनकी तुरंत जांच की गयी और उनमे कोरोना वायरस  का संक्रमण मिला |
प्रिंस चार्ल्स 71 साल के है, प्रिंस चार्ल्स को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है!
 71 साल की उम्र होने की वजह से ब्रिटेन के नागरिक को डर सा लगा है कि कहीं उनका राजा इस बीमारी से लड़ पाएगें कि नहीं ,  इस उम्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है,
 कोरोना वृद्ध लोगो पर ज्यादा असर दिखाता है और जितने लोग अब तक इस वायरस से मरे है उनमे ज्यादातर लोग वृद्ध ही है ! 

No comments:

Post a Comment

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

  Holi Festival in kashi काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मान...