Amazon Prime

Tuesday, March 24, 2020

अभी करोना वायरस खत्म नहीं हुआ तभी एक नया वायरस (Hantavirus) हंता प्रकट हो गया..


ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु:

अभी चीन करोना वायरस से पूरी तरह मुक्त भी नहीं हुआ था कि एक नया वायरस ने जन्म ले लिया जिसका नाम हंता वायरस बताया जा रहा है और आज उस वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि भी हुई है.

 पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अभी  खत्म नहीं हुआ था जिसकी कोई वैक्सीन भी नहीं बनी थी जिसका ट्रीटमेंट भी नहीं हो रहा था, तब तक इसी बीच एक नए वायरस का प्रकोप चीन से ही शुरू हुआ है.

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था. तभी कोरोना की जांच के दौरान इस वायरस का पता चला. इस बस में कुल 32 लोग थे. सभी यात्रियों की जांच की गई. जब से चीन ने यह जानकारी शेयर की है. तब से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार: हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र, लार, से फैलता है.  हंता वायरस Respiration के द्वारा शरीर में प्रवेश करता है! 

No comments:

Post a Comment

काशी में शमशान की राख से होली का त्यौहार की शुरुआत ( Holi Festival in kashi)

  Holi Festival in kashi काशी में शमशान की राख से होली  के त्यौहार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों  मान...